"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है IPL

अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है IPL

आकाश चोपड़ा के इस सवाल का जवाब देते हुए बोरिया मजूमदार ने कहा, ''पहली बात मुझे तो नहीं लग रहा है कि आईपीएल का मई में कोई चांस है।''

ipl trophy  bcci twitter
नई दिल्ली | कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। 29 मार्च से मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। देश में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन है, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। बावजूद इसके इस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से आईपीएल का अभी हो पाना संभव नहीं लग रहा है। क्रिकेट फैन्स और क्रिकेटरों के मन में आईपीएल को लेकर कई सवाल चल रहे हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने बोरिया मजूमदार से बात की। मजूमदार ने इस बातचीत में आईपीएल को लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की।
आकाश चोपड़ा ने बोरिया मजूमदार से पूछा- सबके मन में यही सवाल है कि आईपीएल का होगा या नहीं? अगर हां, तो कब और कैसे? आईपीएल का क्या होगा? आकाश चोपड़ा के इस सवाल का जवाब देते हुए बोरिया मजूमदार ने कहा, ''पहली बात मुझे तो नहीं लग रहा है कि आईपीएल का मई में कोई चांस है।''

शाहिद अफरीदी ने चुनी ऑल टाइम XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

इसके बाद उन्होंने बताया, ''एक बेहद विश्वसनीय सूत्र से सुनने में आया है कि ऑस्ट्रेलिया में सितंबर तक के लिए ट्रेवल बैन लगाया है। अगर सितंबर तक यह बैन चलता है तो ऐसे में आईसीसी टी-20  वर्ल्ड कप भी पीछे हो सकता है।''
उन्होंने कहा, ''ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप कैंसिल हो जाता है और वह विंडो आईपीएल को मिल जाता है तो अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।'' इस बीच मजूमदार ने कहा कि इस बारे में उनकी बीसीसीआई से भी बात हुई, लेकिन इस बारे में वह अभी कुछ बता नहीं सकते हैं।

शोएब मलिक ने दिया रमीज राजा को जवाब, सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

बोरिया मजूमदार ने कहा, ''टी-20 वर्ल्ड कप आगे खिसकने पर अक्टूबर-नवंबर का 5-6 हफ्तों के विंडो में आईपीएल करवाया जा सकता है, क्योंकि वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर  किसी भी टीम की कोई सीरीज या मैच नहीं होंगे।''


बता दें कि भारत में देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और गुरुवार सुबह तक 540 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 5734 मामलों में से 5095 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.