"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कल्याण डोंबिवली में 129 कोरोना रोगी

कल्याण । दो दिनों से नीचे गिर रहे कोरोंना संक्रमितों की संख्या में रविवार को अचानक तेजी आ गयी और यहां पर मरीजो की कुल संख्या 129 तक जा पहुची जो कि आज मिले हुए 12 मरीजो को लेकर है ।

विदित हो कि कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत शनिवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद यह आंकड़ा अब धीरे धीरे कम होगा परंतु रविवार को अचानक इन मरीजो की संख्या में तेजी आ गयी और 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए जिनमे डोम्बिवली पूर्व में 4 कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे पुलिस विभाग, आरोग्य विभाग व पत्रकार का भी समावेश है तो कल्याण पूर्व में 1 महिला जो कि मुंबई के आरोग्य विभाग में कार्यरत थी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है वही डोम्बिवली पश्चिम में 2 पुरुष व 2 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई है इसी तरह मांडा - टिटवाला में 12 वर्ष की एक बच्ची एवम 1 महिला जो कि मुंबई के अस्पताल में कार्यरत थी वह भी संक्रमित पाई गई है दूसरी तरफ कल्याण पश्चिम में भी 1 पुलिस कर्मचारी संक्रमित पाया गया है जो मुम्बई के पुलिस विभाग में कार्यरत थे इस नए आंकड़े के बाद यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 129 तक पहुच चुकी है कुल 40 लोग स्वस्थ हो चुके है और 86 लोगो का उपचार अभी जारी है । अब तक कल्याण पूर्व में 27, कल्याण पश्चिम में 15, डोंबिवली पूर्व में 47, डोंबिवली पश्चिम में 32, मांडा टिटवाळा में 4 तथा मोहने में 4 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

हालांकि अब अधिकतर जो मरीज मिल रहे है वह या तो पुलिस विभाग से संबंधित है या फिर आरोग्य विभाग से जुड़े है या तो मीडिया क्षेत्र से संबंधित ही पाये जा रहे है इसके अलावा ऐसे भी मरीज है जो कि पीड़ित मरीज के परिवार का हिस्सा हो अब तक के पिछले चार दिनों के आंकड़े में उक्त विभाग से संबंधित ही इस महामारी से संक्रमित पाये जा रहे है यह चिंता का विषय भी बना हुआ है कि अगर रक्षक व उपचारकर्ता ही इस बीमारी के चपेट में आते जाएंगे तो बाकियों का उपचार व शहर में कानून का सख्ती से पालन करवाने वाले कि कमी पड़ जाएगी ।खैर सभी को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनके संपर्क में आये लोगो की खोजबीन शुरू की गई है ।
Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.