उल्हासनगर में कोरोना वायरस पर नियंत्रण
ठाणे जिला रेड झोन में, लॉकडाऊन की बढ़ सकती है अवधि
कल्याण शहर में रहने वाले कई लोगों का कारोबार उल्हासनगर में है अथवा रिश्तेदार है ऐसे में वो उनकी देखरेख अथवा मिलने के लिए वाहनों पर आपात सेवा का फर्जी स्टीकर लगाकर शहर में आ रहे हैं जो इस समय खतरनाक साबित हो सकता है। अगले सप्ताह 3 मई को लॉकडाऊन की अवधि समाप्त हो रही है। लेकिन वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाऊन 15 दिन आगे ढकेला जा सकता है। ठाणे जिला पूरी तरह रेड झोन में है। इतना ही नहीं कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 पार है ऐसे में शहर की सभी सीमाएं सील की गई है केवल आपात वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है लेकिन आज भी बेपरवाह लोग इसका उल्लंघन करते हुए वाहनों पर आपात अथवा प्रेस का फर्जी स्टीकर लगाकर शहर में दाखिल हो रहे हैं। उनपर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। दिल्ली से केंद्रीय पथक भी कोरोना का जायजा लेने के लिए कल ठाणे व कल्याण का दौरा कर हालतों का जायजा ले चुका है। देशभर में कोरोना के 26 हजार 496 एक्टिव मामले हैं जिसमें 824 लोगों की मौत हुई है और 5804 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में कुल 7628 मामले हैं और 323 लोगों की मौत हुई है। ठाणे जिले में वर्तमान में कुल 717 कोरोना के मरीज हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। अकेले मुंबई में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मरीज हैं।