

मिली जानकारी के अनुसार कैम्प 1 स्थित हेमराज डेयरी के पास अनमोल पैलस इमारत के पीछे सूरज अपार्टमेंट नामक चार मंजिला इमारत है इस इमारत के प्रत्येक फ्लोर पर 5 फ्लैट है और तल मंजिल पर तीन फ्लैट हैं। सोमवार 20 अप्रैल की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच इस इमारत के तल मंजिल के पिल्लर के फटने की आवाज से इमारतवासी व परिसर के लोग डर गए और पिल्लर की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। ऐसे में दूसरे ही दिन मनपा को इसकी शिकायत की गई और मनपा अधिकारियों ने आकर इमारत का जायजा लिया और इसे तुरंत खाली करने का नोटीस फ्लैट धारकों को दिया। मंगलवार को कई फ्लैटों को खाली किया गया है जबकि परिसर के बैरकों को भी खाली किया गया है। लॉकडाऊन के दौरान हुई इस घटना से इमारत के निवासियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है और उनके लिए मनपा द्वारा कोई भी उचित व्यवस्था देखने को नहीं मिली है। वहीं खबर मिली है कि कैम्प 1 में भी अनिल गुलाब जामुन के पास साईबाबा उपहार नामक धोकादायक इमारत को भी मनपा ने नोटीस दिया है इसमें कई घर व दुकानें हैं।