गरीब व जरूरतमंदों को दिया जा रहा है राशन
उल्हासनगर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उल्हासनगर शहर शाखा की ओर से कोरोना महामारी से प्रभावित हुए गरीब व रिक्शा चालकों को मदद पहुंचाई जा रही है। मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख ने बताया कि मनसे प्रमुख श्री राज साहेब ठाकरे के मार्गदर्शन में हम शहर में कई दिनों से निरंतर गरीब व जरूरतमंदों की मदद से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैम्प 5 सुभाष टेकड़ी परिसर में करीब 200 जरूरतमंदों तथा 50 रिक्शा चालकों में राशन वितरित किया गया है। रोजनदारी का काम करने वाले यह गरीब व जरूरतमंदों को मदद करने में उनकी टीम मनोज शेलार, प्रदीप गरड, प्रबुध्द होवाळ, मुकेश चव्हाण, तन्मेश देशमुख, अनिल गोधडे, सुहास बनसोडे, हरप्रितिसंग टाक, मयुरेश देशमुख, मनोज मुरकुटे, विश्वजीत चौधरी, दीपक राजपूत, प्रदीप शिंदे व सुशिल निकम ने परिश्रम किया। मनसे द्वारा शहर को सहयोग देते हुए नागरिकों को घरों में रहने का भी आव्हान किया जा रहा है और लाॅक डाऊन का पालन करने की अपील की जा रही है।