- वुलनचाल परिसर को किया गया सील
- घर के चार लोगों को क्वारनटाईन किया गया
- बदलापुर में अभी भी 13 कोरोना मरीज
- उल्हासनगर के नेहरू चौक परिसर निवासी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव
अंबरनाथ पश्चिम में एक कोरोना रोगी के मिलने से वुलन चाल न्यू काॅलोनी परिसर को पूरी तरह सील करके आस पास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने बताया कि उपरोक्त परिसर में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना पाॅजिटीव आया है ये व्यक्ति मुंबई के ताज होटल में सुरक्षा रक्षक का कार्य करता है, उसने दो दिनों पूर्व एक निजी अस्पताल में अपना स्वेब कोरोना जांच के लिए दिया था। जांच करने के बाद वह अंबरनाथ अपने घर में आ गया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद उसे घर से एम्बूलैंस में ठाणे के सीविल अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है। रविवार शाम 6 बजे उसके घर से उसकी पत्नी दो लड़कियां और एक छोटे बच्चे को होम क्वारनटाईन करके घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। पूरी ईमारत और परिसर को सेनिटाईज किया जा रहा है। परिसर में सन्नाटा सा छा गया है। मुख्याधिकारी ने बताया कि रोगी के तीनों बच्चे और पत्नी का भी कोरोना जांच कराया जाएगा। विदित हो कि शनिवार को ही मुख्याधिकारी ने पत्रकार परिषद लेकर अंबरनाथ में एक भी कोरोना का रोगी नहीं है बताया था उसके 24 घंटे के भीतर ही एक कोरोना का रोगी मिलने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है।
वहीं अंबरनाथ से सटे बदलापुर शहर में कोरोना के 15 मरीज थे जिनमें से 2 ठीक हुए हैं यहां अभी भी कोरोना के 13 मरीज हैं। इसके अलावा उल्हासनगर शहर के कैम्प 2 नेहरू चौक परिसर में भी एक महिला पर कोरोना का संदेह था उसकी रिपोर्ट भी रविवार शाम को नेगेटिव आयी है। उल्हासनगर शहर में अभी भी कोरोना के दो मरीज हैं जिनमें एक कैम्प 5 निवासी का ईलाज मुंबई में चल रहा है वहीं कल्याण निवासी व्यक्ति का ईलाज कैम्प 4 के कोविड अस्पताल मे ंचल रहा है। उल्हासनगर से करीब 29 लोगों का कोरोना जांच हेतु स्वैब मुंबई भेजा गया था जहां सभी के रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई है।