अंबरनाथ से कोरोना राहत हेतु बड़ी मदद
अंबरनाथ। युसूफ शेख
कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री के आवाहन पर एवं विधायक बालाजी किणीकर द्वारा अपील किए जाने पर अंबरनाथ मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन(आमा) के अध्यक्ष उमेश तायडे ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से 15 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं। जिसमें एएसबी इंटरनेशनल कंपनी ने 10 करोड़ रुपयों की निधि दी है। दूसरी कंपनियों से 5 करोड़ एकत्रित हुए हैं। ऐसी जानकारी सोमवार को एक बैठक में आमा अध्यक्ष उमेश तायडे ने दी है। जिन कारखानदारकों ने मुख्यमंत्री निधि के लिए रकम दी है उन सबका विधायक किणीकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे के सहकार्य से उनके एवं पूर्व नगराध्यक्ष सुनील चौधरी के आवाहन पर आमा अध्यक्ष तायडे के साथ हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री निधि में रकम जमा करने की अपील पर 15 करोड़ से भी ज्यादा रकम जमा की गई है। औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को लाॅकडाऊन में भरपूर भोजन मिले इसके लिए जांभिवली और फणसीपाडा कम्युनिटी किचन मार्फत हर रोज हजारों मजदूरों को भोजन दिया जा रहा है। किचन में कोई कमी ना हो इस पर ध्यान रखा जा रहा है।