मनसे नेता सचिन कदम के नेतृत्व में युवकों की टीम का सराहनीय कार्य

मनसे नेता सचिन कदम ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते रक्त की कमी अस्पताल में आ गई है जिसके कारण हमने पिछले माह रक्तदान शिविर का आयोजन मराठा सेक्शन में किया गया था जहां करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया। यह कार्य केवल 3 घंटे में किया गया। इसके अलावा परिसर में श्री साईं सेवक मित्र मंडल द्वारा कीटनाशक फुवारनी भी मंडल के युवकों द्वारा की गई। जिसमें छत्रपति शिवाजी नगर, मद्रासी पाडा, सीताराम नगर, गजानन नगर, गुलमोहर नगर का समावेश है। मंडल द्वारा गरीबों के परिसर में जाकर खाने की व्यवस्था भी की गई जिसमें उन्हें थाहिरिया सिंग दरबार का पूरा सहयोग मिला है। श्री सचिन कदम ने बताया कि रोजाना करीब 700 लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया जा रहा है। वहीं गरीब जनता को सरकार द्वारा दी जा रही राशन की सुविधा के लिए भी सहायता की जा रही है।