सिंधु सखा संगम व सिंधु एजुकेशन सोसायटी ने किया उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस का सत्कार व सम्मान
उल्हासनगर। उल्हासनगर परिमंडल-4 पुलिस उपायुक्त श्री प्रमोद शेवाले, एसीपी श्री टेले के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस के प्रमुख श्री श्रीकांत धरणे के नेतृत्व में गुरुवार की शाम 5 बजे उल्हासनगर-1 बिर्ला गेट से गोल मैदान स्थित साधु वासवानी पुतले तक लाॅंग मार्च निकाला गया। जहां उल्हासनगर पुलिस थाने के श्री कदम सहित पुलिस कर्मी, यातायात पुलिस कर्मी व ट्रैफिक वार्डन इस लाॅंग मार्च में शामिल हुए। इस मार्च में सामाजिक संस्था सिंधु सखा संगम व सिंधु एज्युकेशन सोसायटी द्वारा इन कोरोना योद्धाओं को सलामी दी गई। इस जागरुकता मार्च में पुलिस द्वारा शहर के लोगों को घरों में ही रहने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की गई। जगह-जगह से गुजर रहे इस लाॅंग मार्च का सत्कार फूलों से और ताली बजाकर कैम्प 1 बिर्ला गेट से गोल मैदान तक किया गया। सिंधु सखा संगम के सदस्यों सहित इमारतों में रहने वालों लोगों ने सभी योद्धाओं का तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन बहादुर कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक गीत और जागरुकता वीडियो भी दिखाया गया। डीसीपी श्री शेवाले ने कहा कि इस लाॅकडाऊन का पालन करने के लिए शहरवासियों का आभार है और इसका पालन न करने के लिए पुलिस की सख्ती पर माफी भी मांगी और कहा कि इस समय पुलिस शहरवासियों के लिए माता की तरह बर्ताव कर रही है जैसे बच्चे की गलती पर माता-पिता उन्हें डाटते मारते हैं ठीक उसी तरह इस बीमारी से बचने के लिए पुलिस भी शहर के अपना घर समझकर लोगों को उनकी गलतीयों को बता रही है। उन्होंने 35 दिनों से शहरवासियों के सब्र की सराहना की है। इस कार्यक्रम में झुलेलाल मंदिर, राधास्वामी संतसंग, अमृत वेला ट्रस्ट तथा थाहिरीया सिंग दरबार के प्रमुखों ने भी पुलिस के कार्य को सराहा।