रमजान तरावीह की नमाज भी घर में पढ़ने की अपील
अंबरनाथ गैबन शाह वली दर्गा का उर्स रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस फैलाव को देखते हुए इस वर्ष उर्स के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। ऐसी जानकारी हमें मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी सलीम चौधरी ने दी है। इस वर्ष उर्स व संदल, कव्वाली के कार्यक्रम 12 से 18 अप्रैल तक रखे गए थे। सलीम चौधरी ने कहा है कि जैसे ही हालात ठीक होंगे। उर्स की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
24 अप्रैल से रमजान महिने के रोजे भी शुरू हो रहे हैं। तरावीह की नमाज भी घर में ही रहकर अदा करने की अपील उन्होंने की है। तरावीह की नमाज मदीना मस्जिद से लाईव प्रसारित किया जाएगा। जिसमें हाफीज साहेब पूरे महिने में तरावीह की नमाजों में कुरआन शरीफ पढ़ेंगे। ये नमाज सीधे प्रसारित की जाएगी और लोग घरों में ही रहकर कुरआन सुनेंगे और तरावीह की 20 रकात अदा करेंगे। मुस्लिम जमात अध्यक्ष सलीम चौधरी, हबीब सौदागर, आरीफ काझी, मकबूल भाई ने पुलिस से बात कर लिया है और वह इससे सहमत भी हो गए हैं।