जमावबंदी का उल्लंघन करने वाले 5 युवकों पर भी अपराध दर्ज
उल्हासनगर। कोरोना विषाणु संसर्ग के पाश्र्वभूमि पर दूसरों का जीवन और अपना जीवन धोके में डालकर मुलुंड निवासी एक व्यक्ति ने अपनी वाहन के कांच पर नगरसेवक का स्टीकर चिपकाकर रास्ते के चौक पर पुलिस कर्मियों को धोके में डालकर उल्हासनगर तक सफर किया। आखिर उल्हासनगर के मधुबन चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया है। मुलुंड निवासी लालचंद चंदरलाल प्रेमाणी(40) अपनी पत्नी रोशनी और दो लड़कियों के साथ 20 अप्रैल की शाम 5.51 बजे पकड़ा गया है। उसपर और उसकी पत्नी पर राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कलम अनुसार, कफ्र्यू का उल्लंघन और महाराष्ट्र कोविड उपाय योजना 2020 के नियम 11 के अनुसार उल्हासनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी पर पुलिस को धोके में रखने का अलग से केस दर्ज होना चाहिए थे जो पुलिस ने दर्ज नहीं किया है। लालचंद पर आरोप है कि दफा 144 लागू होते हुए भी मा. जिलाधिकारी ठाणे के आदेशानुसार ठाणे जिले में प्रवेश बंदी है। कोरोना से दूसरों को धोका हो सकता है ये जानते हुए भी आरोपी लालचंद ने उसकी पत्नी और दो लड़कियों के साथ मधुबन चौक उल्हासनगर तक सोमवार की शाम में वाहन क्र एमएच05 सीएम 3660 में सामने के कांच पर नगरसेविका का झुठा स्टीकर लगाकर प्रवेश किया। प्रवेश करने के बाबत कोई भी परवाना ना होते हुए मुलुंड से उल्हासनगर में प्रवेश किया। पति-पत्नी पर भादवि कलम 188,269,270,290,170,34 के अलावा और कई कलम के अनुसार अपराध दर्ज हुआ है। इसके अलावा भी उल्हासनगर पुलिस थाने क्षेत्र में पांच युवकों तरुण शहजादपुरी, अजय तलरेजा, पवन शादीजा, रोहन ठाकुर व राजेश तलरेजा पर भी नाना नानी पार्क परिसर में लॉकडाऊन व जमावबंदी के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि उल्हासनगर शहर में फर्जी प्रेस स्टीकर के साथ भी कई लोग घूम रहे हैं पुलिस ऐसे फर्जी प्रेस स्टीकर का इस्तेमाल करने वालों पर भी कार्रवाई करे।