उल्हासनगर शहर में पुलिस व प्रशासन का सराहनीय कार्य
उल्हासनगर। विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने क्षेत्र में शनिवार को पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें शहर में तैनात पुलिस टीम का आभार मानते हुए हिराली फाउंडेशन, सिटिजन फाउंडेशन और स्थानीय नागरिकों द्वारा फूलों से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण उल्हासनगर शहर 20 मार्च 2020 से बंद है और शहर में कोरोना महामारी न फैले इसलिए पुलिस व प्रशासन ने काफी सराहनीय कार्य किया है। एक तरफ पुलिस लोगों को बाहर आने से रोक रही है और लॉक डाऊन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है वहीं मनपा प्रशासन भी कैम्प 4 में कोविड अस्पताल खोलकर और जगह-जगह फीवर क्लिनिक खोलकर कोरोना से लडऩे के लिए पूरी तैयारी कर रही है। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी निरंतर 24 घंटे शहर में तैनाती कर रहे और सीमाओं की सुरक्षा भी कर रहे हैं। ऐसे में विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने क्षेत्र में सह.पु.आयुक्त टेले और विट्ठलवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक भामे व उनकी टीम ने फ्लैग मार्च शनिवार को निकाला। इस फ्लैग मार्च का सत्कार सामाजिक संस्थाओं ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए फूलों की वर्षा कर किया।