उल्हास विकास ने की थी मांग
गोल मैदान, शहाड फाटक व सी ब्लाॅक परिसर में ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी
उल्हासनगर। कोरोना वायरस की महामारी के चलते एक महिने से ज्यादा लाॅकडाऊन को हो गया है लेकिन अभी भी कई शहरवासी इसका पूरी तरह उल्लंघन कर रहे हैं जैसे टैरेस पर क्रिकेट खेलना, गली में भीड़ जमा करना, बिना कारण दुपहिया पर घूमना इस तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे रही है जिस कारण उल्हास विकास ने कुछ दिनों पूर्व ही यह समाचार दिया था कि लाॅकडाऊन का पालन करने के लिए शहर में ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएं जिससे लाॅकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा सके। ऐसे में कल उल्हासनगर पुलिस थाने क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के तहत पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है।
उल्हासनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री कदम ने बताया है कि शहरवासी इस लाॅकडाऊन का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसका खुलकर उल्लघंन भी कर रहे हैं जिस कारण अब ड्रोन के जरिए उन पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि टैरेस पर खेलना, भीड़ जमा करना, क्रिकेट खेलना जैसे नियमों का उल्लंघन हो रहा है और अब ड्रोन कैमरे के जरिए पाए गए लोगों पर अपराध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार को हमने गोल मैदान परिसर के मधुबन चौक, शहाड फाटक, सी ब्लाॅक परिसर में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखनी शुरू कर दी है। श्री कदम ने यह भी कहा कि कल से रमजान का महिने शुरू हो रहा है ऐसे में मैं मुस्लिम भाईयों से आव्हान करता हूं कि घरों में रहकर अपना त्यौहार मनाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।