उल्हास विकास ने की थी मांग
गोल मैदान, शहाड फाटक व सी ब्लाॅक परिसर में ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी
उल्हासनगर। कोरोना वायरस की महामारी के चलते एक महिने से ज्यादा लाॅकडाऊन को हो गया है लेकिन अभी भी कई शहरवासी इसका पूरी तरह उल्लंघन कर रहे हैं जैसे टैरेस पर क्रिकेट खेलना, गली में भीड़ जमा करना, बिना कारण दुपहिया पर घूमना इस तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे रही है जिस कारण उल्हास विकास ने कुछ दिनों पूर्व ही यह समाचार दिया था कि लाॅकडाऊन का पालन करने के लिए शहर में ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएं जिससे लाॅकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा सके। ऐसे में कल उल्हासनगर पुलिस थाने क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के तहत पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है।

