मुफ्त में उल्हासनगर व मुंबई अस्पताल पहुंचाते है आमिर शेख
अंबरनाथ। युसूफ शेख
अंबरनाथ में एक रिक्शा चालक गरीब मरीजों को इस लाॅक डाऊन में उल्हासनगर, कलवा, ठाणे, मुंबई तक मुफ्त में अपनी रिक्शा से सेवा पहुंचा रहा है। चालक का नाम आमिर शेख है। छाया अस्पताल की तरफ से उसे एक पास बनाकर दिया गया है ताकि पुलिस लाॅक डाऊन में उसकी रिक्शा ना रोके। वह दिन में पांच से सात मरीजों को अंबरनाथ से उल्हासनगर अस्पताल में पहुंचाता है। वह गरीब मरीजों से एक रुपया भी नहीं लेता है जबिक उसने रिक्शा लोन पर लिया हुआ है। 24 घंटे वह मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है ऐसे पोस्टर उन्होंने छाया अस्पताल के पास लगाए हैं। आमिर शेख ने हमें बताया कि रात एक बजे भी उसे किसी मजबूर गरीब मरीज का फोन आता है तो वह उसे उल्हासनगर, कलवा तो कभी मुंबई के जेजे अस्पताल तक पहुंचाकर वापस भी लाते हैं। उनकी रिक्शा सीएनजी गैस पर चलती है वह किसी से रकम मांगते नहीं है। दान शुर व्यक्तियों से हम अपील करते हैं कि ऐसे रिक्शा चालक की सहायता के लिए वह आगे आएं। रिक्शा में सीएनजी भरने के लिए वह कहां से पैसा लाते हैं ये पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह एक जगह वाहन चालक का काम करते हैं उनको जो वेतन मिलता है वह सीएनजी में खर्च कर रहे हैं। एक और जहां शहर शहर में रिक्शा चालक पैसे पैसे के मोहताज हैं वहीं आमिर शेख अपनी रिक्शा से मुफ्त में गरीब मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का नेक काम कर रहे हैं। जो एक लोगों के लिए मिसाल है। आमिर का मोबाईल नं. है 9503663360