अंबरनाथ में अब तक 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव
अंबरनाथ।युसूफ शेख
अंबरनाथ शहर कोरोना मुक्त पेंशट शहर हो गया है जिस एक कोरोना संक्रमण रोगी का उपचार चल रहा था वह अब कोरोना नेगेटिव हो गया है। उसे क्वारंटाईन में रखा गया है। अब अंबरनाथ में एक भी कोरोना रोगी नहीं है। ऐसी जानकारी शनिवार शाम में मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने पत्रकारों को दी, उनके साथ मेजर डाॅ. नितीन राठोड़, उपमुख्याधिकारी धीरज चौहान भी उपस्थित थे। पवार ने कोरोना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया शहर में चार कोरोना संक्रमण रोगी थे, जिनमें से एक की मौत हो गई दो ठीक हो गए और चौथा रोगी भी स्वस्थ हो गया है। उसे क्वारनटाईन में रखा गया है। अब शहर में एक भी कोरोना का रोगी नहीं है। कोरोना से मरने वाले व्यक्ति की पत्नी और उसके लड़के का भी रिपोर्ट नेगेटिव आया है। ये अच्छी खबर है। आज तक कुल 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
नगरपरिषद के कोरोना अलगीकरण कक्ष में कुल सात लोग है और स्वतः के घर में क्वारनटाईन 14 लोग हैं। इन सभों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। ऐसी जानकारी मुख्याधिकारी ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सेनीटाईज करके ही शहर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की भी आरोग्य जांच की गई है। उन्होंने लोगों से आव्हान किया है कि वह घरों से बाहर ना निकले और प्रशासन पुलिस को सहकार्य करें तो हम कोरोना की जंग जीत सकते हैं। शहर के डाॅक्टरों में 300 पीपीई कीट बांटे गए हैँ।