रोजा इफ्तार का आयोजन ना करें- एसीपी
अंबरनाथ। युसूफ शेख
मुसलमान पवित्र रमजान में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन ना करें और रात में पढ़ी जाने वाली विशेष तरावी की नमाज अपने घरों में ही अदा करें। ऐसा आवाहन अंबरनाथ के सह.पु.आयुक्त विनायक नरले ने शहर के मुसलमानों के साथ हुई एक बैठक में किया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से ऐसा आदेश भी जारी किया गया है। बैठक में वपुनि संजय धुमाल व अपराध नि. बेंडे भी उपस्थित थे। मुस्लिम जमात अध्यक्ष सलीम चौधरी, जमीयतुल उलेमा शहर के पूर्व अध्यक्ष सगीर खान, वसीम खान, मेहमूद मिरा सय्यद, आरीफ काझी, निसार खान, शौकत शेख, युसूफ शेख आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के ऐसे मुश्किल हालात का सामना करने के लिए सबको एकजुट होकर कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबला करना है। सभों ने कहा कि रमजान में वह अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। उपस्थित सभी मुस्लिम प्रतिष्ठितों ने पुलिस द्वारा लाॅकडाऊन के बीच किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए तालियां बजाकर पुलिस विभाग की प्रशंसा की। संजय धुमाल ने बताया कि शहर में केवल एक ही कोरोना संक्रमण रोगी रह गया है। अगर सभों ने सोशल डिस्टेसींग का ख्याल रखा तो हमारा शहर बहुत ही जल्द ग्रीम झोन में आ जाएगा। विदित हो कि आज शुक्रवार को पवित्र रमजान का चांद दिखाई देगा और कल शनिवार से रमजान माह के पूरे रोजे मुसलमान रखेंगे।