महेश सुखरामानी द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री

"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app
भारतीय सिंधू सभा ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए
उल्हासनगर। उल्हासनगर भाजपा नगरसेवक, रोटरी क्लब आफ सपना गार्डन के अध्यक्ष तथा भारतीय सिंधू सभा उल्हासनगर शाखा के प्रमुख महेश सुखरामानी द्वारा शहर में जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाई गई। यह राहत कार्य लाॅकडाऊन के बाद से ही शुरू किया गया है जो अब तक जारी है ताकि जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल सके। उल्हासनगर-2 स्थित संतू चाल में जरूरतमंदों को अनाज, सब्जी व खाने के पैकेट बांटे गए। वहीं धोबीघाट परिसर में करीब 1500 लोगों में रोजाना दाल चावल टोकन मार्फत बांटे जाते हैं ताकि भीड़ न हो और सामाजिक दूरी का भी पूरी ख्याल रखा जा सके। उस समय आरएसएस के केंद्रीय नेता व भारतीय सिंधू सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लधाराम नागवानी, चंद्र कांजानी, बंटी सुखेजा, विकी मेंघवानी, लविन आहुजा, ठाकुरदास चांढवानी, नारायण डेरा, जय झुलेलाल संघर्ष सेवा समिति के दीपक मंगतानी, देवीदास मूरपानी, विशाल लालचंदानी व सुरेश रुपचंदानी इस मानव सेवा कार्य में समलित हुए। श्री सुखरामानी ने बताया कि हमारी पार्टी व हमारी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी व युवा सदस्य शहर के जरूरतमंदों जिसमें दिहाड़ी मजदूर व गरीब जनता को हर प्रकार की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं और कोरोना से लड़ने के लिए उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने का आव्हान कर रहे हैं।
Labels:

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.