ठाणे-102, कल्याण-38, बदलापुर-11, अंबरनाथ-2 कोरोना के मरीज
ठाणे। ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह जानकारी बताई गई है कि ठाणे जिले में 17 अप्रैल की शाम तक कुल 320 कोरोना संक्रमितों में से 64 ठीक हुए हैं जबकि 11 की मौत हुई हैं जिसमें सबसे अधिक कोरोना के मरीज ठाणे शहर से बताए गए हैं। ठाणे मनपा क्षेत्र में 102 रोगियों का ईलाज चल रहा है, कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 38 रोगी है जबकि बदलापुर में 11 और अंबरनाथ में 2 कोरोना के मरीजों का ईलाज चल रहा है। उल्हासनगर शहर में एक महिला रोगी के ठीक होने के बाद अब तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है।
- ठाणे महापालिका क्षेत्र में कुल 115 कोरोना मरीज ( 12 ठीक, 1 की मौत) मौजूदा 102 मरीज
- कल्याण-डोंबिवली महापालिका क्षेत्र में कुल 60 कोरोना मरीज ( 20 ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 38 मरीज
- नवी मुंबई महापालिका क्षेत्र में कुल 59 कोरोना मरीज ( 23 ठीक, 4 की मौत) मौजूदा 32 मरीज
- मिरा-भाईंदर महापालिका क्षेत्र में कुल 59 कोरोना मरीज ( 5 ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 52 मरीज
- कुलगांव-बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में कुल 12 कोरोना मरीज ( 1 की मौत) मौजूदा 11 मरीज
- अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में कुल 3 कोरोना मरीज ( 1 की मौत) मौजूदा 2 मरीज
- उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र में कुल 1 कोरोना मरीज ( 1 ठीक) मौजूदा 0 मरीज
- भिवंडी निजामपुर महापालिका क्षेत्र में कुल 3 कोरोना मरीज मौजूदा 3 मरीज
- ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में कुल 8 मरीज ( 3 ठीक) मौजूदा 5 मरीज