"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे जिले में कोरोना के कुल 320 मरीज, 64 ठीक,11 की मौत

 ठाणे-102, कल्याण-38, बदलापुर-11, अंबरनाथ-2 कोरोना के मरीज


ठाणे। ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह जानकारी बताई गई है कि ठाणे जिले में 17 अप्रैल की शाम तक कुल 320 कोरोना संक्रमितों में से 64 ठीक हुए हैं जबकि 11 की मौत हुई हैं जिसमें सबसे अधिक कोरोना के मरीज ठाणे शहर से बताए गए हैं। ठाणे मनपा क्षेत्र में 102 रोगियों का ईलाज चल रहा है, कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 38 रोगी है जबकि बदलापुर में 11 और अंबरनाथ में 2 कोरोना के मरीजों का ईलाज चल रहा है। उल्हासनगर शहर में एक महिला रोगी के ठीक होने के बाद अब तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है।
  • ठाणे महापालिका क्षेत्र में कुल 115 कोरोना मरीज ( 12 ठीक, 1 की मौत) मौजूदा 102 मरीज
  • कल्याण-डोंबिवली महापालिका क्षेत्र में  कुल 60 कोरोना मरीज ( 20 ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 38 मरीज
  • नवी मुंबई महापालिका क्षेत्र में  कुल 59 कोरोना मरीज ( 23 ठीक, 4 की मौत) मौजूदा 32 मरीज
  • मिरा-भाईंदर महापालिका क्षेत्र में  कुल 59 कोरोना मरीज ( 5 ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 52 मरीज
  • कुलगांव-बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में  कुल 12 कोरोना मरीज ( 1 की मौत) मौजूदा 11 मरीज
  • अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में  कुल 3 कोरोना मरीज ( 1 की मौत) मौजूदा 2 मरीज
  • उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र में कुल 1 कोरोना मरीज ( 1 ठीक) मौजूदा 0 मरीज
  • भिवंडी निजामपुर महापालिका क्षेत्र में कुल 3 कोरोना मरीज मौजूदा 3 मरीज
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में कुल 8 मरीज ( 3 ठीक) मौजूदा 5 मरीज
ठाणे जिले में कोरोना के कुल 245 मरीजों का ईलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 217 संदेहास्पद लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। पुलिस व प्रशासन की सतर्कता से जिले के केवल उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में ही कोरोना का एक भी मरीज नहीं है जिस कारण लोगों से अपील की है कि इस लाॅकडाऊन का पालन करके सहयोग दें। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा है कि उल्हासनगर-4 के शासकीय कोरोना अस्पताल में अब तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है और ना ही ईलाज के लिए कोई आया है अस्पताल पूरा खाली है और ना ही बदलापुर के कोरोना मरीज को यहां लाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाट्सअप पर कोई भी झूठी अफवाह न फैलाएं अन्यथा गुन्हा दर्ज किया जाएगा। शुक्रवार की शाम में कैम्प 3 सी ब्लाॅक परिसर से दो लोग पैदल गांव जाने के लिए निकले थे जिन्हें पुलिस ने पकड़कर कैम्प 1 स्थित 24सी स्कूल में रखा है।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.