"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

थाहिरीया सिंग दरबार के सहयोग से अंबरनाथ में कम्युनिटी किचन शुरू

रोजोना 6 हजार लोगों में दो समय का भोजन वितरित

अंबरनाथ। युसूफ शेख

कोरोना महामारी से राहत दिलाने के लिए लाॅक डाऊन के कारण हजारों निराधार एवं दूसरे राज्यों से स्थालंतर करके आए मजदूरों उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है उनके पास भोजन नहीं ऐसे जरूरतमंदों के लिए अंबरनाथ तहसील कार्यालय और नगरपरिषद की ओर से शहर पूर्व के सुर्योदय हाॅल में कम्युनिटी किचन मंगलवार से शुरू किया गया है। मंगलवार को पांच हजार भोजन के पैकेट बनाकर दोपहर और रात में बांटे गए। मंगलवार को उल्हासनगर के प्रसिध्द थाहिरीया सिंग दरबार के प्रमुख जसकिरत भाईसाहब व टिलोचन भाईसाहेब के मार्गदर्शन में उनके सेवाधारियों ने भोजन बनाया और बाद में पैकेट में पैक करके शहर के कई गरीब इलाकों में नपा के कर्मचारियों ने गांधी नगर, फासे पारधी बस्ती, बारकूपाडा, मिर्चीवाडी, भगतसिंग नगर में जाकर लोगों में भोजन का पैकेट वितरित किया। इस लाॅकडाऊन में रोजाना मजदूरी करने वालों पर उपास मारी का संकट आ गया है। इसलिए शासन स्तर पर प्रत्येक शहर में कम्युनिटी किचन बनाकर जरूरतमंदों के दो समय के भूख का प्रबंध शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को नगरपरिषद के 40 कर्मचारियों ने पैकेट वितरित किए।
बताया गया है कि यहां पर रोजाना 6 हजार भोजन के पैकेट तैयार करके दोपहर और रात में वितरित किए जाएंगे। ऐसी जानकारी हमें दी गई है। मंगलवार को स्वतः तहसीलदार जयराज देशमुख, उपविभागीय अधिकारी जगतसिंग गिरासे, सह.पु.आयुक्त नरले, सलील झवेरी, थाहिरीया सिंग दरबार के सोनू विशनानी आदि उपस्थित थे। दरबार के सेवाधारी पपन किशनानी, मनोहर चावला आदि ने परिश्रम किया। अंबरनाथ सिंधी काउंसिल के सेवाधारी इस कार्य में रोजाना बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। विधायक डाॅ. बालाजी किणीकर ने एक दिन पूर्व तहसीलदार व मुख्याधिकारी के साथ बैठकर कम्युनिटी किचन बनाए जाने पर चर्चा की थी। ज्ञात हो कि उल्हासनगर-3 स्थित थाहिरीया सिंग दरबार द्वारा उल्हासनगर शहर में रोजाना 10 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है और अब इस बार अंबरनाथ शहर को भी अपनी सेवा प्रदान कर मानव सेवा का एक और उदाहरण दिया है। 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.